scorecardresearch
 

Pakistani in IPL: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की जग हंसाई... IPL को छोड़ दो, दुनियाभर की दूसरी लीग्स में भी कोई नहीं पूछ रहा

नसीम शाह, सईम अयूब और शादाब खान जैसे टॉप पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा था, लेकिन किसी को भी कोई खरीदार नहीं मिला. पाकिस्तान के 50 क्रिकेटर्स ने इस ड्राफ्ट के लिए अपने नाम दिए थे. इसमें 45 पुरुष और 5 महिला क्रिकेटर्स शामिल थे.

Advertisement
X
पाकिस्तानी टीम.
पाकिस्तानी टीम.

Pakistani Cricketers in IPL: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगातार अपने शर्मनाक प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. पहले हुए अपनी मेजबानी में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मसार होना पड़ा. पाकिस्तानी टीम बगैर कोई मैच जीते इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

Advertisement

अब न्यूजीलैंड दौरे पर 16 मार्च को सीरीज के पहले ही टी20 मुकाबले में पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी. मैच में पाकिस्तानी टीम 91 रनों पर सिमट गई. इसके बाद कीवी टीम ने 61 गेंदों में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया.

पाकिस्तान के 50 क्रिकेटर्स में से कोई नहीं बिका

मगर इन शर्मनाक हार के सिलसिले के बीच दुनियाभर में एक दूसरे ही मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जग हंसाई हो रही है. यह दुनियाभर की टी20 लीग्स का मामला है, जहां आजकल पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को कोई पूछ ही नहीं रहा है.

नसीम शाह, सईम अयूब और शादाब खान जैसे टॉप पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा था, लेकिन किसी को भी कोई खरीदार नहीं मिला. पाकिस्तान के 50 क्रिकेटर्स ने इस ड्राफ्ट के लिए अपने नाम दिए थे. इसमें 45 पुरुष और 5 महिला क्रिकेटर्स शामिल थे.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलने के लिए तरस रहे हैं. मगर हाल ये है कि दुनियाभर की दूसरी लीग्स में भी उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है. इसका एक बड़ा कारण यह माना जा सकता है कि दुनियाभर की दूसरी बड़ी लीग्स में भी IPL फ्रेंचाइजीज के मालिकों का ही पैसा लगा हुआ है.

द हंड्रेड में ऐसी है IPL फ्रेंचाइजीज की हिस्सेदारी

यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है. द हंड्रेड की बात करें तो इस इंग्लिश टूर्नामेंट की 4 टीमों में IPL फ्रेंचाइजी मालिकों ने हिस्सेदारी खरीदी है. यह चारों टीमें ओवल इंविंसिबल्स, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नार्दर्न सुपरचार्जर्स और सदर्न ब्रेव हैं.

IPL की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने इंविंसिबल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ओरिजिनल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने सुपरचार्जर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने सदर्न ब्रेव में हिस्सेदारी ली है. वेल्श फायर टीम में 50% हिस्सेदारी भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी संजय गोविल की है.

अफ्रीकी लीग में भी नहीं खेले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष रिचर्ड गोल्ड ने पिछले महीने जोर देकर कहा था कि IPL के द हंड्रेड में निवेश आने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी प्रभावित नहीं होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा है. 

Advertisement

ऐसा नहीं है कि IPL और द हंड्रेड में ही पाकिस्तानियों की हालत खराब है. अफ्रीका की साउथ अफ्रीका20 लीग (SA20) में भी यही हाल है. इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमें IPL फ्रेंचाइजी के सह-स्वामित्व में हैं. शायद यही कारण भी रहा है कि अब तक एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी लीग में नहीं खेला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement