Pakistani Cricketers Kamran Akmal: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल और उनके छोटे भाई उमर अकमल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनके पिता के फॉर्महाउस में दिन दहाड़े चोरों ने सेंध लगाई और बड़ी चोरी को अंजाम दिया. यह फॉर्महाउस लाहौर में है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, चोरों ने मुख्य दरवाजे को तोड़कर फार्महाऊस में एंट्री की थी. इसके बाद वहां लगे नए सोलर पैनल को उखाड़कर ले गए. यह फॉर्म हाउस लाहौर के हीर पुलिस स्टेशन एरिया में है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फजीहत पर फजीहत... न्यूजीलैंड ने पहले 61 और अब 79 गेंदों में हराया
एक दिन पहले ही इंस्टाल किया था सोलर सिस्टम
अकमल ब्रदर्स के पिता का कहना है कि सोलर सिस्टम एक दिन पहले ही इंस्टाल कराया था. इसकी कीमत पाकिस्तानी रुपयों में करीब 5 लाख रुपये थी. इस मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है.
मामले की जानकारी मिलते ही हीर पुलिस तुरंत स्पॉट पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. अधिकारियों का कहना है कि चोरों को CCTV कैमरे और बाकी सबूतों की मदद से पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
ऐसा है अकमल ब्रदर्स का क्रिकेट करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तानी टीम के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. 43 साल के कामरान करीब 6 साल टीम से बाहर रहे थे. इसके बाद उन्होंने 2023 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
कामरान ने वनडे क्रिकेट में 5 सेंचुरी और 10 फिफ्टी की मदद से 3236 रन बनाए. उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 987 रन जड़े. कामरान ने टेस्ट फॉर्मेट में 6 शतक और 12 फिफ्टी जमाईं. इसके साथ कुल 2648 रन बनाए.
दूसरी ओर 35 साल के उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उमर ने टेस्ट में 1003 रन, वनडे में 3194 रन और टी20 मैचों में 1690 रन बनाए. उमर 2019 के बाद से ही नेशनल टीम से बाहर हैं.