पाकिस्तान के करीब 20 क्रिकेटर एक टी-20 लीग के आयोजक के साथ भुगतान विवाद को लेकर युगांडा में फंस गए हैं. इन क्रिकेटर्स में सईद अजमल, यासिर हमीद और इमरान फरहत शामिल है.
Alhumdulilah we are all safe and happy. Chilling in East Africa if any doubt go figure pic.twitter.com/M0GcSvrUHG
— Saeed Ajmal (@REALsaeedajmal) December 21, 2017
ये खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अनुमति से युगांडा की राजधानी कम्पाला में टी-20 लीग खेलने गए थे. कम्पाला पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि आयोजकों ने यह कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि लीग के प्रमुख प्रायोजक ने हाथ खींच लिये हैं.
एक खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें तब बताया गया कि मुख्य प्रायोजक के पीछे हटने के कारण हमें पैसा नहीं मिलेगा, हम तुरंत लौटना चाहते थे. लेकिन हवाई अड्डा पहुंचने पर हमें बताया गया कि आयोजकों ने उस ट्रैवल एजेंसी को भी पैसे नहीं दिए है, जिसने टिकट जारी किए हैं. इसके बाद हमें होटल लौटना पड़ा.’
खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क किया और अब वे स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘उम्मीद है कि हम शनिवार तक पाकिस्तान पहुंच जाएंगे. यह बहुत खराब अनुभव रहा और पैसा कमाने की बजाय हमें अपनी जेब से पैसा देना पड़ा है.’ पीसीबी ने एक बयान में कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है.