भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में ऐतिहासिक मैच खेला गया. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली के कमाल ने इस मैच को रोमांचक बना दिया, साथ ही मैच के कई पल सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. इनमें से एक मोमेंट ऐसा आया, जब एक भारतीय ने स्टेडियम में पाकिस्तानी फैन को ट्रोल कर दिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, दावा है कि यह वीडियो 23 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच का है. यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक पाकिस्तानी फैन भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अपना झंडा फहरा रहा है. लेकिन वह उल्टा झंडा फहरा रहा है, इस दौरान एक भारतीय दर्शक ने उस शख्स को बार-बार याद दिलाया कि उल्टा झंडा पकड़ा है. भीड़ और शोर की वजह से वह सुन नहीं पा रहा था, लेकिन बार-बार बोलने पर उसे समझ आया.
और इन्हें #kashmir #कश्मीर चाहिए 😂 pic.twitter.com/ITwv5rUcjJ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) October 24, 2022
"Aur inhe #Kashmir_Chaiye" 🤣🤣🤣👌👌 indian are always #SavageKing #INDvPAK #KashmirLivesMatter #Kashmir pic.twitter.com/rx1gEwfiLu
— King Paul (@KingPau84861256) October 24, 2022
जैसे ही पाकिस्तानी फैन ने अपना झंडा सीधा किया, तब भारतीय फैन्स हंसने लगे और तुरंत बोले और इन्हें कश्मीर चाहिए. ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उस पाकिस्तानी फैन के मज़े लेने लगे. सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि एक तो पाकिस्तान को इतनी बुरी हाल मिली, ऊपर से उन्हें ऐसी चीज़ें देखने को मिल रही हैं.
टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. एक वक्त पर भारत 31 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुका था, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की दमदार पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को इस संकट से उबार दिया. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 स्टेज पर भारत की शुरुआत जीत के साथ हुई है, टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज पर अभी चार मैच और खेलने हैं.
Indian Cricket Fans helping Pakistani fan to correctly hold his flag at Melbourne stadium
— M kafeel bhatti (@kafeel59) October 25, 2022
Or inko kashmir chahiye😂@_say_yad #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/1VtlsfURbS
Can’t hold #Pakistani flag in a correct way and they want #Kashmir 😂😆🤣😜 pic.twitter.com/3ICjAzSVLP
— Viral Sensations (@ViralCatch1) October 24, 2022
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच को ऐतिहासिक करार दिया गया है, क्योंकि यहां ऐसे कई पल देखने को मिले जो शायद ही कभी देखने को मिलते हो. मेलबर्न के ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया, भारत ने इस लक्ष्य को आखिरी बॉल पर जाकर हासिल कर लिया.