IND vs ENG Semi final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने हैं. एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जहां 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी टक्कर होगी.
जहां खेल जगत के दिग्गजों से लेकर ज्यादा फैन्स चाहते हैं कि भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे, ताकि खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिले. मगर दूसरी ओर कुछ पाकिस्तानी फैन्स हैं, जो ऐसा नहीं चाहते हैं.
पाकिस्तानी फैन्स का वीडियो वायरल
एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दो पाकिस्तानी महिला फैन्स यह कहती हुई दिख रही हैं कि उन्हें विराट कोहली से बहुत डर लगता है. वो जो आंखें दिखाता है. उससे डर लगता है. फाइनल में भारतीय टीम को नहीं जाना चाहिए. यदि टीम इंडिया फाइनल में जाती है, तो पाकिस्तान के लिए जीतना मुश्किल हो जाएगा.
पाकिस्तान टीम को फाइनल में भारत से हार मिलने की संभावना ज्यादा है. बस इसी डर के चलते पाकिस्तानी फैन्स चाहते हैं कि फाइनल में इंग्लैंड को पहुंचना चाहिए. वायरल वीडियो में महिला फैन यही कहती दिख रही हैं.
'कोहली की आंखों से लगता है डर'
वीडियो में एक महिला कहती दिख रही हैं, 'मुझे विराट से बहुत डर लगता है. वो जो आंखें दिखाता है ना... मैं नहीं चाहती कि भारतीय टीम सेमीफाइनल जीते. मैं चाहती हूं कि इंग्लैंड फाइनल में जाए. इंग्लैंड फाइनल में जाएगा. मैं चाहती हूं कि हम इंग्लैंड को हराएं. फिर हम जीत जाएंगे. पक्का जीत जाएंगे.'
"We want England in Finals, not India"
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 10, 2022
The fear of facing Kohli in the finals
A Pakistani Fan
Via @kohlifanAmeepic.twitter.com/aoSg2fQwBg
लगान फिल्म की तरह अंग्रेजों को हराओ
इन वीडियोज के अलावा भी सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'लगान' का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में दिख रहे एक्टर अमीर खान से लेकर सभी कास्ट के चेहरों को भारतीय टीम के खिलाड़ियों से रिप्लेस किया है. साथ ही लिखा कि लगान की तरह तुम भी अंग्रेजों को हराओ.
Time for Bhuvi and Co. to repeat the heroics of Bhuvi and Co. against 🏴 😜 #IYKYK#INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/m5SXifIOg8
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 10, 2022
सेमीफाइनल मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन.