भारतीय कप्तान विराट कोहली के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. अब पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी ने पाकिस्तानी समर्थकों को भी अपना दीवाना बना लिया है. पाकिस्तानी पत्रकार नज़राना गफ्फार ने भारत के खिलाफ मैच के बाद ट्वीट किया कि भारतीय लोग पाकिस्तान की पूरी टीम ले सकते हैं, और उसके बदले हमें 1 साल के लिए विराट कोहली को दे सकते हैं. नज़राना के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया.
Indian can take all our team and give us #Kohli for a year. #PakvInd
— Nazrana Ghaffar (@NazranaYusufzai) June 4, 2017
पढ़ें किस तरह लोगों ने उन्हें ट्रोल किया...
This is the lamest n the most stupid statement one can give on social media. Begging from India, seriously?
— Fasih Uddin (@Fasih_Uddin) June 6, 2017
Kashmir dedo Madhuri dedo Sachin dedo saurav dedo dhoni dedo... tum ek bda sa katora lelo
— Anti AntiNationalist (@Akshayvashish19) June 4, 2017
Sunny पाजी को भेजे याद है ना गदर वाला hahahah
— #MSD (@MSDRAHUL) June 5, 2017
कौन हैं ये पत्रकार?
‘गूगल' पर मिली जानकारी के अनुसार, नज़राना गफ्फार यूसुफज़ई पाकिस्तान में स्वात के मिंगोरा में पैदा हुईं. पाकिस्तान से ही कानून में एलएलएम की डिग्री हासिल की है. BBG यानी ब्रॉडकास्टिंग बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स में काम कर चुकी हैं. ये यूएस की न्यूज़ एजेंसी है. नज़राना ने वाशिंगटन में रहकर इसके लिए काम किया है. अभी वो ‘वॉइस ऑफ़ अमेरिका’ में काम कर रही हैं.
इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए.