scorecardresearch
 

Wasim Akram Team India World Cup: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को वॉर्निंग, पाकिस्तानी लीजेंड ने बताया क्या होगी परेशानी

इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा. इसका आगाज 16 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलना है. मगर इससे पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया को सलाह स्वरूप वॉर्निंग दी है...

Advertisement
X
Team India (@BCCI)
Team India (@BCCI)

Wasim Akram Team India World Cup: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है. टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा. मगर इससे पहले पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने टीम इंडिया को एक वॉर्निंग दी है.

Advertisement

अकरम ने कहा कि टीम इंडिया में कोई भी सुपरफास्ट बॉलर नहीं है, जिसकी वजह से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है. साथ ही अकरम ने कहा कि टीम इंडिया को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाना चाहिए.

'ऑस्ट्रेलिया में रफ्तार ज्यादा काम करती'

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अकरम ने कहा, 'भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार हैं. वह नई बॉल के साथ अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन रफ्तार के मामले में नहीं. यदि बॉल स्विंग नहीं करेगी, तो उन्हें स्ट्रगल करना पड़ेगा. इसमें कोई शक नहीं है कि भुवी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रफ्तार ज्यादा काम करती है.'

अकरम ने कहा, 'भारतीय टीम में अच्छे बैटिंग लाइन-अप है. मगर अब भी उनके पास बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं है. पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद खराब है, जिसकी वजह से उसे परेशानी होती है. अगर मिडिल ऑर्डर ठीक हो जाए, तो पाकिस्तान के पास अच्छे गेंदबाज और ओपनर्स हैं. यदि वे मिडिल ऑर्डर को ठीक कर लें, तो उनके पास एक मौका है.'

Advertisement

'उमरान को टीम में बनाए रखना चाहिए'

उमरान मलिक को लेकर अकरम ने कहा, 'आपने उस लड़के को देखा है? उमरान मलिक... उसमें काफी रफ्तार है. वह आयरलैंड दौरे पर गया था, जहां काफी महंगा साबित हुआ था, मगर टी20 फॉर्मेट में ऐसा होता है. टीम मैनेजमेंट को उसके साथ बने रहना होगा. यदि मैं टीम इंडिया के थिंक टैंक में होता, तो उसे हमेशा टीम के साथ बनाए रखता. टी20 फॉर्मेट में अनुभव महत्व रखता है.' बता दें कि उमरान में लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत है.

शमी, सिराज और शार्दुल टीम इंडिया से जुड़ेंगे

दरअसल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को आज (13 अक्टूबर) ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचना है. तीनों टीम इंडिया से जुड़ेंगे. यह तीनों जब ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे, उसके बाद ही इनमें से किसी एक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित किया जा सकेगा. हालांकि इस रेस में शमी सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement