scorecardresearch
 

Virat Kohli-Naveen Ul Haq Controversy: विराट कोहली, गौतम गंभीर के बीच लड़ाई में इमाम उल हक ने कही थी झूठी बातें... पाकिस्तानी प्लेयर आगा सलमान का खुलासा 

IPL 2023 में विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच हुई लड़ाई काफी चर्चा में रही. तब इन तीनों की लड़ाई के बीच पाकिस्तानी ओनपर इमाम उल हक की एंट्री हुई थी. उन्होंने दावा किया था कि इस लड़ाई के बीच पाकिस्तानी प्लेयर आगा सलमान ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर विराट कोहली को बच्चा कहा था. तब इमाम के बयान के बाद सलमान की जमकर आलोचना हुई थी.

Advertisement
X
IPL 2023 में विराट कोहली से भिड़े थे नवीन उल हक.
IPL 2023 में विराट कोहली से भिड़े थे नवीन उल हक.

Virat Kohli-Naveen Ul Haq Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले यानी 2023 सीजन में विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच हुई लड़ाई काफी चर्चा में रही. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे थे. जबकि गंभीर लखनऊ टीम को मेंटर थे.

Advertisement

तब इन तीनों की लड़ाई के बीच पाकिस्तानी ओनपर इमाम उल हक की एंट्री हुई थी. उन्होंने दावा किया था कि इस लड़ाई के बीच पाकिस्तानी प्लेयर आगा सलमान ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर विराट कोहली को बच्चा कहा था. तब इमाम के बयान के बाद सलमान की जमकर आलोचना हुई थी.

आगा सलमान ने खुद किया इस मामले में खुलासा

मगर अब इस मामले में सलमान ने खुद आगे आकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इमाम ने उस बयान में काफी कुछ झूठ कहा था. सलमान ने बताया कि उन्होंने कभी भी कोहली को बच्चा नहीं कहा. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान खुलासा किया है.

सलमान PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के साथ वीडियो में बातचीत के दौरान कहा, 'मैदान में वह काफी हीटेड मोमेंट था, लेकिन बाद में वह मजाकिया अंदाज में चला गया तो एक अलग बात है. मगर देखने वाले सोच रहे थे कि मैदान में क्या हो रहा है. उस घटना के बाद मैंने विराट कोहली को मैसेज किया और उसकी शुरुआत विराट भाई से की थी. क्योंकि मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं. बाकी मैंने उन्हें बच्चा जैसा कुछ नहीं कहा था.'

Advertisement

कोहली ने मजाक में कहा था- स्क्रीनशॉट शेयर करूंगा

अपनी बात रखते हुए सलमान ने कहा, 'मैंने कोहली को मैसेज करने वाली बात शादाब खान को गलती से बताई थी. एशिया कप 2023 के दौरान फिर शादाब ने कोहली को बताया कि सलमान ने आपको उस समय एक मैसेज किया था. इस पर कोहली ने कहा कि उस समय काफी मैसेज आ रहे थे तो शायद मैं नहीं देख सका. लेकिन हां अभी उसका स्क्रीनशॉट लगाने जा रहा हूं. विराट के इतना कहते ही सभी हंसने लगे.'

कोहली और नवीन के बीच ऐसे खत्म हुई वो लड़ाई

दरअसल, आईपीएल में 1 मई 2023 को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रनों से हराया था. इस मैच के दौरान कोहली और नवीन के बीच बहस हुई थी. यह गरमा-गरमी काफी बढ़ गई थी. इसके बाद जब मैच खत्म हुआ था, तब कोहली की गंभीर से तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. तब यह मामला काफी चर्चा में रहा था.

मगर कोहली और नवीन के बीच यह विवाद वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खत्म हो गया. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेला गया था. इसी दौरान कोहली और नवीन ने अपने गिले शिकवे दूर किए और दोनों खिलाड़ी ने एक दूसरे को गले लगाया. इस घटना के बाद से ही अब कोहली और नवीन को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग बंद हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement