भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले एक विडियो सामने आया है. इस विडियो में पाकिस्तानी फैंस पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कॉमेंटेटर सौरभ गांगुली की कार को घेरकर चिल्ला रहे हैं. यह वीडियो कार्डिफ के सोफिया गार्डेन की है.
यह विडियो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बाद का है. इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकटों से हरा दिया था. इस जीत के बाद ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. पाकिस्तानी फैंस जीत से उत्तेजित होकर, सौरभ के कार को घेर लिया था. सौरभ
स्टेडियम से बाहर जा रहे थें, जहां उनकी कार को पाकिस्तानी
समर्थकों ने चारों ओर से घेर लिया. वे लोग पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे और साथ ही
'पाकिस्तान, पाकिस्तान' के नारे भी लगा रहे थें.
Sourav ganguly mobbed by rascal pakistani fans in london!!😠 #IndVsPak #iccchampionstrophy2017 shameless #Pakistan fans @republic @aajtak pic.twitter.com/HWmh1pVeZJ
— Uttam Dutta (@uttamknights) June 17, 2017