scorecardresearch
 

पाकिस्तान का क्रिकेट फैन बशीर अब भारतीय कप्तान धोनी के लिए दुआ मांगेगा

जी हां, पाकिस्तान का एक क्रिकेट फैन अब भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा फैन हो गया है. और वह इस वर्ल्ड कप में धोनी के लिए दुआएं मांगेगा.

Advertisement
X
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

जी हां, पाकिस्तान का एक क्रिकेट फैन अब भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा फैन हो गया है. और वह इस वर्ल्ड कप में धोनी के लिए दुआएं मांगेगा.

Advertisement

यह फैन हैं मुहम्मद बशीर और यह कोई आम आदमी नहीं है. यह शिकागो में रेस्त्रां चलाते हैं और क्रिकेट के बड़े शौकीन हैं. वह पिछले साल तक पाकिस्तान के लिए आवाज बुलंद करते थे, लेकिन अब भारतीय कप्तान धोनी के लिए दुआएं करते हैं. पाकिस्तानी वेबसाइट 'डॉनडॉटकॉम' के मुताबिक वह बीमारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया जा पहुंचे हैं, जहां धोनी के लिए झंडे फहरा रहे हैं.

बशीर चाहते हैं कि भारत वर्ल्ड कप जीते. हालांकि इसके पीछे एक बड़ा कारण है. दरअसल, 2014 वर्ल्ड कप T20 में बशीर को मैच देखने के लिए टिकट नहीं मिल पाया था, तब धोनी ने उन्हें फाइनल देखने के लिए मुफ्त में टिकट की व्यवस्था करवाई थी. उस घटना के बाद से वह धोनी के बहुत बड़े फैन हो गए. उनका कहना है कि धोनी एक बहुत ही नेक इंसान हैं. मैं चाहता हूं कि वह वर्ल्ड कप जीतें.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि धोनी की बेटी उसके लिए बढ़िया मुकद्दर लेकर आई है. बशीर कराची के रहने वाले हैं, लेकिन अब अमेरिका के शिकागो शहर में रहते हैं. उनकी पत्नी राफिया भारतीय हैदराबाद की रहने वाली है. उन्होंने दो टूक शब्दों में यह भी कहा कि धोनी मेरा हीरो है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं.

बशीर अब पाकिस्तानी क्रिकेट के मैस्कॉट हैं और उन्होंने चाचा क्रिकेट का स्थान ले लिया है जो पाकिस्तान के हर मैच में दिखते थे. बशीर ने इस बार मैच की टिकटें पहले से खरीद लीं, उस समय उनकी कीमत महज 20 डॉलर थी. इस बार वह धोनी के लिए शोर मचाएंगे. वह कुछ मैचों में भारत की जर्सी भी पहने दिखे. 28 फरवरी को भारत के मैच के दिन बशीर आपको स्टेडियम में दिख जाएंगे, धोनी को चीयर करते हुए.

Advertisement
Advertisement