पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ पांच अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट पांच से नौ अगस्त के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा.
सीरीज के बाकी दोनों पांच दिवसीय मुकाबले साउथेम्पटन के एजेस बाउल में 13 से 17 अगस्त और 21 से 25 अगस्त तक खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज को 28 अगस्त से खेला जाएगा. सभी टी20 मैचों को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
Pakistan's itinerary of England tour confirmedhttps://t.co/Yzp0axhKxh pic.twitter.com/QJXQYQ2IdH
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 6, 2020
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ 30 जुलाई, एक और चार अगस्त को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी.
पाकिस्तान की टीम 28 जून को इंग्लैंड पहुंची थी. वह 14 दिनों के पृथकवास पर है. टीम 13 जुलाई को टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू करेगी.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों की पुष्टि हमारे खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से सुरक्षित रूप से शुरू करना चाहते हैं. कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करके सभी स्तरों पर क्रिकेट पर जारी रहेगा.’