टीम इंडिया के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद एशिया कप के पहले मैच में ही उनका खेलना संदिगध माना जा रहा है. उनकी जगह विकेटकीपर और बैट्समैन पार्थिव पटेल को मौका मिला है. 24 फरवरी से बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए पटेल को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, 'धोनी को ढाका में अभ्यास सत्र के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, इसलिए सेलेक्टर्स ने पार्थिव को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है. वह अतिशीघ्र टीम के साथ जुड़ेंगे.'
आपको बता दें कि पार्थिव ने अपना अंतिम वनडे मैच चार साल पहले ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.NEWS ALERT: @parthiv9 to join team as MS Dhoni’s back up. The Indian Captain suffered a muscle spasm in the training session today #AsiaCup
— BCCI (@BCCI) February 22, 2016
बांग्लादेश में है टीम इंडिया
इस साल एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है और फातुल्लाह में अभ्यास कर रही है. भारत का पहला मैच मेजबान टीम के साथ 24 फरवरी को है. पार्थिव को मिलाकर भारतीय टीम में कुल 16 सदस्य हो गए हैं.