scorecardresearch
 

Pat Cummins, CT 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेल‍िया को बड़ा झटका, पैट कमिंस के खेलने पर सस्पेंस, कौन करेगा कंगारू टीम की कप्तानी

हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने की बहुत कम संभावना है. अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते हैं तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है.

Advertisement
X
Pat Cummins (Getty)
Pat Cummins (Getty)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब तक फिट नहीं हुए हैं. हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि कमिंस की 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने की बहुत कम संभावना है.

Advertisement

अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते हैं तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है. पीठ की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं, जबकि जोश हेडलवुड भी फिट नहीं हैं. 

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अब तक अभ्यास शुरू नहीं किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी.

आईसीसी ने एसईएन रेडियो (SEN Radio)पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ‘पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है. इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जब हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश में चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे. कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है.’ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी.

ऑस्ट्रेलिया की चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ल‍िए मौजूदा टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा (टीम अभी तय नहीं हुई है)

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मैच 
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Advertisement

 

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement