scorecardresearch
 

Sri lanka vs Australia Test: पैट कमिंस ने जड़ा ऐसा छक्का, बॉल स्टेडियम के पार सड़क पर गिरी, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाई 101 रनों की बढ़त...

Advertisement
X
Pat Cummins (Twitter)
Pat Cummins (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल टेस्ट
  • दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 313 रन

Sri lanka vs Australia Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Advertisement

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने टेस्ट में टी20 जैसी आक्रामक पारी खेली. कमिंस ने 16 बॉल पर 26 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने तीन लंबे छक्के भी जड़े और सिर्फ एक चौका लगाया.

पैट कमिंस के सिक्स का वीडियो वायरल

इस पारी के दौरान पैट कमिंस ने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कमिंस ने ऐसा हिट मारा कि बॉल स्टेडियम के पार सीधे सड़क पर जाकर गिरी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर फैन्स भी काफी हैरान हैं.

दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान 69वें ओवर में हुआ. यह टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर भी रहा, जो स्पिनर जेफ्री वेंडेर्सी ने किया. कमिंस ने इस ओवर की आखिरी बॉल पर घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. यह बॉल सीधे स्टेडियम के पार सड़क पर जाकर गिरी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 101 रनों की बढ़त

मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 313 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पैट कमिंस 26 और नाथन लायन 8 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में श्रीलंका पर 101 रनों की बढ़त बना ली.

श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाए

मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद मेजबान श्रीलंकन टीम पहली पारी में 212 रन बनाकर पहले ही दिन सिमट गई. टीम के लिए विकेटकीपर बैटर निरोशन डिकवेला ने फिफ्टी लगाई. उन्होंने 58 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 और मिचेल स्वेपसन ने 3 विकेट झटके.

 

Advertisement
Advertisement