scorecardresearch
 

Pat Cummins mother passes away: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच बुरी खबर, पैट कमिंस की मां का निधन

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी के बीच में एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है. कमिंस इस समय अपने घर पर ही हैं. उनकी जगह सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं.

Advertisement
X
अपने परिवार के साथ पैट कमिंस.
अपने परिवार के साथ पैट कमिंस.

Pat Cummins mother passes away: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी के बीच में एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है. कमिंस इस समय अपने घर पर ही हैं. उनकी जगह सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं.

Advertisement

पैट कमिंस की मां मारिया ने शुक्रवार को सिडनी में आखिरी सांस ली. वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. यही वजह है कि कमिंस टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच छोड़कर घर लौट गए थे. 

बीसीसीआई ने ट्वीट कर दुख जताया

इस समय भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है. टीम ने यह कमिंस की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट कर कमिंस की मां के निधन पर दुख जताया. साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मारिया को श्रद्धांजलि देने के लिए चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी मारिया कमिंस के निधन पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है.

Advertisement

कैंसर से जूझ रही थीं कमिंस की मां मारिया

कमिंस ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी मां को 2005 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. वह हाल के कुछ हफ्तों में गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. कमिंस ने कहा था कि वह सीरीज के बीच में ही घर लौट रहे हैं. मुझे लगता है कि इस समय मुझे मेरे परिवार के साथ होना चाहिए. मुझे मेरी टीम और क्रिकेट बोर्ड से पूरा सपोर्ट मिला है. मुझे समझने के लिए धन्यवाद. 

 

Advertisement
Advertisement