Pat Cummins on India Tour: दिसंबर 2021 में, यानी पिछले साल के आखिर में ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी. कमिंस को विकेटकीपर बैटर टिम पेन की जगह कप्तानी सौंपी गई थी. तब कमिंस ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था.
तब से कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 टेस्ट में 5 मैच जीत लिए थे, जबकि तीन ड्रॉ हुए थे. मगर श्रीलंका के खिलाफ अपनी कप्तानी में 9वां टेस्ट खेलते हुए पैट कमिंस को पहली बार हार मिली है. गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने पारी और 39 रनों के अंतर से हराया.
इस हार के बाद पैट कमिंस को अगले साल होने वाले भारत दौरे के लिए बहुत बड़ा सबक भी मिला है. यह बात उन्होंने हार के बाद स्वीकार की है. खासकर स्पिन पिचों को लेकर कमिंस को बड़ा सबक मिला है. वह अब अपनी टीम में स्पेशल स्पिनर तैयार करने विचार कर रहे हैं, जिन्हें भारतीय जमीन पर टीम इंडिया के ही खिलाफ उतारा जा सके.
आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उपमहाद्वीप का अनुभव नहीं
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गॉल टेस्ट में हार के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे आधे बल्लेबाज और आधे गेंदबाजों ने इस उपमहाद्वीप में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. यहां श्रीलंका दौरे पर हमने दो अलग-अलग विकेटों पर मैच खेला है, जो हमें अगले साल होने वाले भारतीय दौरे के लिए बहुत बड़ा सबक रहेगा.'
📈 Sri Lanka leapfrog both India and Pakistan
— ICC (@ICC) July 12, 2022
👑 New #1 team in the #WTC23 standings
The race for next year's World Test Championship final is heating up 👇https://t.co/96U2tF0Ffr
भारत में सीरीज के लिए स्पिनर्स तैयार करने होंगे
स्पिन गेंदबाजों को लेकर पैट कमिंस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर ज्यादातर आप एक ही स्पिनर के साथ खेलते देखे जा सकते हैं. ऐसे में आप इसी दौरान साइड में कुछ और स्पिनर्स को तैयार कर सकते हैं जिन्हें आप भारतीय जमीन पर होने वाले मैचों में मौके दें सकते हैं.' बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी खासकर एक ही स्पिनर नाथन लियोन के साथ खेलती दिखती है.