एडिलेड टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव के संपर्क में आ जाने की वजह से पैट कमिंस नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अब मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से वापसी करेंगे. कमिंस अभी मौजूदा समय में सिडनी में आइसोलेशन में हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जानकारी के मुताबिक कमिंस की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. पैट कमिंस जल्द ही तैयारियां शुरू करेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज टीम पेन की जगह पैट कमिंस को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट हराया था. कमिंस ने पहले टेस्ट में पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे. मेलबर्न में कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत होगी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कमिंस अब प्रैक्टिस की शुरुआत कर सकते हैं और तीसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस पर पूरी तरह से काम कर सकते हैं. हालांकि कमिंस को अभी भी भीड़ वाली जगह में जाने से मना किया गया है. दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद कमिंस चार्टर्ड फ्लाइट द्वारा साउथ ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड) से न्यू साउथ वेल्स (सिडनी) रवाना हुए थे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली है. स्टीव स्मिथ सैंडपेपर गेट कांड के बाद पहली बार किसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं.
दूसरे टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहली पारी में मार्नस लैबुशेन (103), डेविड वार्नर (95) और स्टीव स्मिथ (93) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 473 बनाए. वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड 236 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 और नाथन लियोन ने 3 विकेट झटककर टीम को 237 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई है.