इंग्लैंड और श्रीलंका बोर्ड एकादश के बीच खेले गए टूर मैच में बुधवार को उस समय खलल पड़ गया, जब मेजबान टीम के खिलाड़ी पाथुम निशांका को सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
निशांका फील्डिंग के दौरान शॉर्ट लेग पर खड़े थे, तभी ऑफ स्पिनर निशान पेरिस की गेंद पर जोस बटलर ने शॉट खेला, जो निशांका के सिर पर लगा. निशांका ने हालांकि हेलमेट लगा रखा था, लेकिन वह उसी समय जमीन पर गिर गए.
Pathum Nissanka, who was playing for the Board XI in the 1st practice game vs England, was hospitalized this evening, after he was hit on the helmet, while fielding at the Short Leg. MRI scan showed that the player is out of danger. https://t.co/CW0myHCiuj pic.twitter.com/GaHfvw9BQs
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) October 31, 2018
इतने में इंग्लैंड टीम के डॉक्टर मोइज मोघल मैदान पर आ गए. निशांका ने तकरीबन 20 मिनट तक कुछ नहीं कहा और उन्हें फिर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत की.
बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कोच अविशका गुणावर्दने ने कहा, 'इस समय वह ठीक हैं और होश में हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हां उनका एमआरआई स्कैन किया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि खून नहीं बहा है और सब कुछ ठीक है.'
मैच 20 मिनट तक रुका और इसके बाद चायकाल की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मैच शुरू हुआ जिसका नतीजा ड्रॉ रहा.