scorecardresearch
 

इंग्लैंड को T-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान का क्रिकेट से संन्यास

कोलिंगवुड ने 304 फर्स्ट क्लास मैचों में 16891रन बनाए, जिसमें 35 शतक और 85 अर्धशतक हैं. 22 साल पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था.

Advertisement
X
कोलिंगवुड
कोलिंगवुड

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कोलिंगवुड ने गुरुवार को घोषणा की कि वह प्रथम श्रेणी सत्र के अंत में अपने पेशेवर करियर को अलविदा कह देंगे. तीन बार एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट (4259 रन), 197 वनडे (5092) और 36 टी-20 मैच खेले हैं. 22 साल पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था.

वह उस इंग्लैंड टीम के कप्तान थे, जिसने 2010 वर्ल्ड टी-20 में पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीती थी. वह काउंटी में डरहम के लिए खेलते हैं. 42 साल के कोलिंगवुड ने कहा, ‘काफी सोच विचार के बाद मैंने सत्र के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि यह दिन तो आएगा ही, लेकिन इसके बावजूद यह आसान नहीं था. हालांकि यह भावनात्मक फैसला है, लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिए समय सही है और मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया है.’

Advertisement

डरहम के चेयरमैन इयान बॉथम ने कहा, ‘पॉल क्रिकेट के महान ऑलराउंडर में से एक हैं और उनका इतने साल तक घरेलू काउंटी डरहम के लिए खेलना सम्मान की बात है.’

Advertisement
Advertisement