भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जा रहे युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज पवन नेगी को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ट्रायल देना होगा. नेगी स्पोर्ट्स कोटे से डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं. नेगी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेयरडेविल्स जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं. उन्हें डीयू में सीधे एडमिशन नहीं मिला. इसलिए उन्हें ट्रायल देना होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम में खेल चुके हैं नेगी
पवन नेगी को साल 2016 में टीम इंडिया में शामिल किया गया था. इसके अलावा एशिया कप और टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए नेगी को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन दोनों टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला. यूएई के खिलाफ टी-20 मुकाबले में नेगी ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट झटका था.
डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ में खरीदा था
पिछले सीजन डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. हांलाकि वो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे. पवन नेगी जैसे युवा खिलाड़ी से भारतीय क्रिकेट को काफी उम्मीदें हैं.