scorecardresearch
 

लंबे समय से शून्य पर बैटिंग कर रहे हैं एमसीए अध्यक्ष शरद पवार: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में बतौर कैंडिडेट राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के शामिल होने पर उनपर कड़ा प्रहार किया.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में बतौर कैंडिडेट राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के शामिल होने पर उनपर कड़ा प्रहार किया. उद्धव ने कहा, ‘उन्होंने लंबे समय में मुंबई में खेल के लिए कुछ नहीं किया.’उद्धव ने कहा, ‘तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया. गावस्कर ने संन्यास ले लिया. लेकिन अध्यक्ष लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका स्कोर शून्य है.

Advertisement

उद्धव पवार के प्रतिद्वंद्वी धड़े विजय पाटिल की अध्यक्षता वाले क्रिकेट फर्स्ट के समर्थन में क्लबों को संबोधित कर रहे थे. पवार और पाटिल के बीच एमसीए की सत्ता हासिल करने के लिए सीधा संघर्ष है.(17 जून) को होने वाले चुनावों में पाटिल और उनके पैनल को जिताने के लिए शिवसेना ने उनको अपना समर्थन दिया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की लिस्ट इस प्रकार है.

President - One Post 1. Patil Vijay 2. Pawar Sharad

Vice President - Two Posts 1. Kuruvilla Abey 2. Sarnaik Pratap 3. Shelar Ashish 4. Vengsarkar Dilip

Hon. Treasurer - One Post 1. Dalal Nitin 2. Khandwala Mayank Jt.

Hon. Secretaries - Two Posts 1. Khanvilkar Unmesh Dr. 2. Rajput Lalchand 3. Savant Ravi CA. 4. Shetty P.V.

Advertisement

Dr. Member of the Managing Committee - Eleven Posts 1. Amre Pravin 2. Deshpande Vinod 3. Gawande Jagdish 4. Iyer Ganesh 5. Jadhav Deepak 6. Kadam Arvind 7. Lad Sangam 8. Mallick Arman 9. Memon Nadeem 10. Murkar Deepak 11. Patel Dawood 12. Patil Deepak 13. Patil Sanjay 14. Phatarpekar Rajendra 15. Samat Suraj 16. Shahalam 17. Shaikh Iqbal 18. Shetty Navin 19. Shewale Rahul 20. Thakur Pankaj 21. Tigdi Shrikant 22. Vajge Ramesh

Advertisement
Advertisement