ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच सैलरी विवाद थमने का नाम नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि खिलाड़ी अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे. खिलाड़ियों के नये एएमयू पर हस्ताक्षर करने की आखिरी तारीख 30 जून है. वॉर्नर ने कहा, ”1 जुलाई से हम बेरोजगार हो जाएंगे. हमें हस्ताक्षर करने के लिए धमकियां दी जा रहीं हैं. इसके बावजूद हमें उम्मीद है कि समझौता हो जाएगा.”
बांग्लादेश और एशेज सीरीज का बॉयकॉट कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है और वॉर्नर ने आगे कहा, ”मैं और टीम का हर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता है. अगर हमारी मांगों को माना नहीं जाता तो हम बांग्लादेश नहीं जाएंगे. हो सकता है कि अगर बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ तो शायद एशेज भी ना हो. मामले पर हमारी टीम एकजुट है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम स्टीव स्मिथ का दबाव बांट सकें. जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पूरी टीम अपनी मांगों पर अड़ी है और हम अपनी मांगों से पीछे नहीं हटने वाले.”
भारत दौरा भी हो सकता है रद्द
अंग्रेजी अखबार द ऑस्ट्रेलियन के अनुसार अगर हालात ऐसे ही रहे तो ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा भी रद्द हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया को भारत में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत नहीं आती तो साल 2018-19 में भारत भी ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर सकता है. हाल ही में संपन्न हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप मैचों से ही बाहर गई थी. ऑस्ट्रेलिया के 2 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे, तो वहीं आखिरी मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.