scorecardresearch
 

पे टीएम को भारत के 2019 तक के घरेलू मैचों के अधिकार मिले

पे टीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस ने भारत में अगले साल होने वाले घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अधिकार दो करोड़ 42 लाख रूपये प्रति मैच की दर से खरीद लिये हैं.

Advertisement
X
पे टीएम लोगो
पे टीएम लोगो

पे टीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस ने भारत में अगले साल होने वाले घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अधिकार दो करोड़ 42 लाख रूपये प्रति मैच की दर से खरीद लिये हैं.

Advertisement

2019 तक के अधिकार खरीदे
बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक में वन97 को 2019 तक अधिकार देने का फैसला किया गया. यह रकम माइक्रोमैक्स द्वारा पिछले साल बोर्ड को दी गई रकम से 40 लाख रूपये प्रति मैच अधिक है. इस करार के बाद से घरेलू रणजी टूर्नामेंट को पे टीएम रणजी ट्राफी कहा जायेगा. भारत में 2019 तक होने वाले 86 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) के लिये सिर्फ दो पक्षों ने ही बोली लगाई. मार्केटिंग समिति की करीब पांच घंटे तक चली बैठक में बोलियां खोली गई. समिति के एक सदस्य ने बताया, 'माइक्रोमैक्स की बोली खोली भी नहीं गई क्योंकि वे जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कर सके थे. पे टीएम ने एकतरफा यह अधिकार हासिल किये. प्रति मैच बेसप्राइज एक करोड़ 68 लाख रुपये थी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement