IPL 2025 सीजन का मैच नंबर-5 गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. यहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 243/5 का स्कोर टारगेट सेट किया. जवाब में गुजरात टीम 5 विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सकी. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. लेकिन इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के जीतने की कई वजह रहीं. आइए आपको उस बारे में बताते हैं.
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
1: प्रियांश आर्य से ओपन करवाना...
दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में छक्के जड़ने वाले प्रियांश आर्य का भी इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से IPL डेब्यू हुआ. उन्होंने इस मुकाबले में एक बात तो दिखा दी कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. प्रियांश अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 47 रन 23 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.34 का रहा. प्रियांश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही पंजाब की बल्लेबाजी पूरे मुकाबले में टॉप गियर में रही, इसके बाद बाकी आने वाले बल्लेबाज भी खुलकर
2: शशांक से कहा-रन बनाओ, श्रेयस ने शतक किया कुर्बान
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी के 17वें और 20वें ओवर के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने महज चार गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए. वह नाबाद 97 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. खास बात यह रही कि डेथ ओवर्स में एक बार भी उनके दिमाग में शतक बनाने का ख्याल नहीं आया.
श्रेयस के साथ नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शशांक सिंह ने आखिरी तीन ओवरों में स्ट्राइक संभाली और चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. शशांक ने ने कहा कि श्रेयस का मैसेज क्लियर था- मेरे शतक के बारे में मत सोचो, बस जितने चौके लगा सकते हो लगाओ.'
Final Flourish to Cherish, ft. Shashank Singh 😎 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/76Kw827ors
शशांक ने ठीक वैसा ही किया. PBKS की पारी के 16वें ओवर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे, जिससे पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 243 रन हो गया. श्रेयस को आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली और शशांक ने 20वें ओवर में मोहम्मद सिराज को पांच चौके लगाकर 23 रन बटोरे. अंत में यही निर्णायक कारक साबित हुआ क्योंकि PBKS ने हाई-स्कोरिंग मुकाबला 11 रन से जीता.
3: इम्पैक्ट प्लेयर वैशाख विजयकुमार को लाना
वैशाख विजयकुमार इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे. उन्होंने 15वें ओवर से लगातार तीन ओवर फेंके, जिसमें वाइड यॉर्कर फेंकने और बल्लेबाजों के हिटिंग आर्क से गेंद को दूर ले जाने की क्लियर प्लानिंग थी, उन्होंने अपने 3 ओवर्स में सिर्फ 28 रन दिए. जिसने पूरा मैच ही पलट दिया.
How crucial was that 17th over from Vijaykumar Vyshak? 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Jos Buttler departs for 5️⃣4️⃣ soon after.
#GT need 45 runs from 12 balls.
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/7qj2QEYXNP
वैशाख ने 15वां, 17वां और 19वां ओवर करवाया, जहां उन्होंने क्रमश: 5, 5, 18 रन दिए. खास बात यह रही कि वैशाख का ही 15वां और 17वां ऐसा रहा, जिससे गुजरात मुकाबले में बैकफुट पर पहुंच गई .
पंजाब ने 15वें और 17वें ओवर के बीच महज 18 रन दिए, जिससे गुजरात टीम की स्पीड पूरी तरह से रुक गई. आरसीबी के लिए पिछले सीजन में खेले वैशाख ने गुजरात के शेरफेन रदरफोर्ड के खिलाफ वाइड यॉर्कर फेंकी, इसके आगे वो पंगु नजर आए.
Happy with your team's start this season? 👀#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/3stn7RVzvV
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
3: अर्शदीप का पैंतरा और वैशाख की वाइड यॉर्कर्स
मैच के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि गुजरात की टीम की बल्लेबाजी के दौरान 'वाइड यॉर्कर बॉल' प्लान अर्शदीप सिंह का था. अय्यर ने कहा कि अर्शदीप ने देखा कि गेंद थोड़ी रिवर्स हो रही थी और उन्होंने तेज गेंदबाजों से वाइड यॉर्कर फेंकने को कहा. यह चीज काम कर गई.
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा- अर्शदीप ने गेंद वास्तव में थोड़ी रिवर्स हो रही है, इसलिए गेंद पर सलाइवा बॉलर्स की थोड़ी मदद कर रही है. उन्होंने साई सुदर्शन को आउट किया और इससे हमारी गति बदल गई, इसके बाद वह आए और कहा कि अब वाइड यॉर्कर शुरू करते हैं.