scorecardresearch
 

India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? PCB अध्यक्ष नजम सेठी का बड़ा खुलासा

एशिया कप 2023 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेला जाएगा. इसके बाद भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 होना है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसी मामले को लेकर 4 फरवरी को एसीसी की मीटिंग होगी, जिसमें पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी भी हिस्सा लेंगे...

Advertisement
X
Babar Azam and Rohit Sharma (Getty)
Babar Azam and Rohit Sharma (Getty)

India vs Pakistan Asia Cup: इसी साल होने वाले एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारत और पाकिस्तानी आमने-सामने हैं. एशिया कप इस बार पाकिस्तानी की मेजबानी में खेला जाएगा. इसके बाद भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप होना है. अब इसमें टकराव यह है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

Advertisement

यह बात पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष जय शाह ने साफ कर दी थी. इसके बाद तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने भी धमकी भरे शब्दों में कहा था कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भी भारत नहीं जाएगी.

जय शाह ने जारी किया एशिया कप का हाफ शेड्यूल

जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में हाल ही में जय शाह ने बतौर एसीसी अध्यक्ष अगले दो साल (2023-24) के लिए एशियन क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी किया था, जिसमें एशिया कप भी शामिल रहा. इस दौरान एशिया कप की तारीखें और वेन्यू जारी नहीं हुए थे. तब यह भी चर्चा हुई थी कि एशिया कप को पाकिस्तान से किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है.

Advertisement

इसी बीच पीसीबी के अध्यक्ष भी बदल गए और नजम सेठी नए चीफ बन गए. ऐसे में नजम सेठी ने कोई भड़काऊ बयान देने की बजाय समझदारी से फैसला किया और जय शाह से मिलकर मीटिंग में यह मामला सुलझाने की बात कही. लाख कोशिशों के बाद एसीसी की अगली मीटिंग 4 फरवरी को तय हुई है. यह बैठक बहरीन में होगी. इसकी जानकारी खुद नजम सेठी ने दी है.

एसीसी की मीटिंग में अपनी बात रखेंगे नजम सेठी

साथ ही नजम सेठी ने कहा कि एशिया कप और वर्ल्ड कप की बात है, तो इसमें बीसीसीआई अब भी अपनी बात पर अड़ा है. वह चाहता है कि पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर जाए, पर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी. नजम सेठी ने कहा कि हमारा इस पर क्या मानना है यह मीटिंग के बाद ही बता पाऊंगा. 

नजम सेठी ने कहा, 'आखिरकार हमें अब एसीसी की आधिकारिक मीटिंग के लिए तारीख मिल ही गई. मैं 4 फरवरी को बहरीन में एसीसी की बैठक में भाग लूंगा. मैं अभी अपना रुख नहीं बता पाऊंगा. हम स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं और अपना रुख मीटिंग में ही बताऊंगा. बीसीसीआई चाहता है कि पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आए. लेकिन बीसीसीआई यह नहीं चाहता कि टीम इंडिया पाकिस्तान में क्रिकेट खेले. यह हमारे लिए कोई नई बात भी नहीं है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement