क्रिकेट फैन्स को जिस सीरीज का लंबे समय से इंतजार था वो दिसंबर में हो सकती है. भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज का आयोजन किया जा सकता है. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान BCCI के चेयरमैन जगमोहन डालमिया से मुलाकात करेंगे.
शहरयार खान रविवार को ढाका से कोलकाता आएंगे. इस मुलाकात को लेकर अमृत माथुर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि शहरयार खान और डालमिया की मुलाकात रविवार शाम 5 बजे सकती है.
बताया जा रहा है इस दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध को सुधारने को लेकर बात होगी. पाकिस्तान आने वाली सर्दियों में भारत के साथ अबूधाबी में द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है. इस सीरीज के मैच अबूधाबी और दुबई में खेले जा सकते हैं.
आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज के लिए FTP कैलेंडर में स्लॉट रखा है. हालांकि इसी हफ्ते बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज तक से खास बातचीत में कहा था कि दोनों देशों के बीच सीरीज होने के लिए भारतीय सरकार से बात करनी होगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'मौजूदा हालात देखते हुए दोनों देशों के बीच सीरीज होना बहुत मुश्किल है.'