scorecardresearch
 

दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी सीरीज, डालमिया से मिलेंगे शहरयार खान

क्रिकेट फैन्स को जिस सीरीज का लंबे समय से इंतजार था वो दिसंबर में हो सकती है. भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज का आयोजन किया जा सकता है. इस सीरीज के मैच अबूधाबी और दुबई में खेले जा सकते हैं. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान BCCI के चेयरमैन जगमोहन डालमिया से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
India vs Pakistan
India vs Pakistan

क्रिकेट फैन्स को जिस सीरीज का लंबे समय से इंतजार था वो दिसंबर में हो सकती है. भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज का आयोजन किया जा सकता है. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान BCCI के चेयरमैन जगमोहन डालमिया से मुलाकात करेंगे.

शहरयार खान रविवार को ढाका से कोलकाता आएंगे. इस मुलाकात को लेकर अमृत माथुर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि शहरयार खान और डालमिया की मुलाकात रविवार शाम 5 बजे सकती है.

Advertisement

बताया जा रहा है इस दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध को सुधारने को लेकर बात होगी. पाकिस्तान आने वाली सर्दियों में भारत के साथ अबूधाबी में द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है. इस सीरीज के मैच अबूधाबी और दुबई में खेले जा सकते हैं.

आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में सीरीज के लिए FTP कैलेंडर में स्लॉट रखा है. हालांकि इसी हफ्ते बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज तक से खास बातचीत में कहा था कि दोनों देशों के बीच सीरीज होने के लिए भारतीय सरकार से बात करनी होगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'मौजूदा हालात देखते हुए दोनों देशों के बीच सीरीज होना बहुत मुश्किल है.'

Advertisement
Advertisement