एशिया कप 2023 को लेकर बयानों का दौर जारी है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर बयान दिया है. नजम सेठी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर एशिया कप में खेलना चाहिए. अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो उसे हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने चाहिए.
एशिया कप के वेन्यू पर अबतक फैसला नहीं
नजम सेठी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर एशिया कप में भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होते हैं, तो पाकिस्तान भी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. इसके चलते सितंबर में होने वाले एशिया कप के वेन्यू और शेड्यूल पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
क्लिक करें- दिल्ली कैपिटल्स को मिली सातवीं हार, क्या खिताबी रेस से हुई बाहर? जानें प्लेऑफ का समीकरण
नजम सेठी ने कहा, 'अगर भारत पाकिस्तान में खेलने में सक्षम नहीं है, तो ठीक है. पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर भारत से खेलेगा. बाकी टीमें पाकिस्तान में खेल सकती हैं क्योंकि पाकिस्तान ने हाल में काफी मैचों की मेजबानी की है. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान में आकर खेली हैं. सुरक्षा कोई समस्या नहीं है.'
15 अक्टूबर को होगा भारत-PAK मैच?
विश्व कप के कार्यक्रमों पर निर्णय केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा लिया जाएगा. ऐसी खबरें चल रही हैं कि वनडे विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को हो सकता है. नजम सेठी कहते हैं, 'जब विश्व कप आएगा, तो हम भी इसी तरह के हाइब्रिड मॉडल का पालन कर सकते है. मुझे यकीन है कि हमारी सरकार भारत में विश्व कप खेलने की अनुमति नहीं देगी क्योंकि कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में खेलने के लिए बीसीसीआई को अनुमति नहीं दी है.'
क्लिक करें- टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका... पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में पछाड़ा, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
नजम सेठी ने कहा, 'हम सभी मैच न्यूट्रल स्थान पर खेल सकते हैं और विश्व कप बिना किसी समस्या के आयोजित किया जा सकता है. एशिया कप और चैम्पियंस ट्रॉफी (2025) भी आयोजित की जा सकती है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार है, तो कोई समस्या नहीं है. ऐसे में हम भी विश्व कप खेलने के लिए भारत जाएंगे, यदि यह संभव नहीं है, तो हाइब्रिड मॉडल को एक समझौते के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
एशिया कप में भाग लेंगी छह टीमें
एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें शामिल होंगी. यह टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल होगी. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल के रहने की उम्मीद है.