scorecardresearch
 

ICC अध्यक्ष पद के लिए PCB ने भेजा जहीर अब्बास का नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को नामांकित किया.

Advertisement
X
जहीर अब्बास
जहीर अब्बास

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को नामांकित किया.

Advertisement

इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि उसे इस पद के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों की तलाश है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जुलाई 2016 से आईसीसी अध्यक्ष पद को सिर्फ दिग्गज पूर्व खिलाड़ी के लिए ही रखने के आईसीसी के फैसले को देखते हुए सोमवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.

पीसीबी में सेठी के मुख्य सलाहकार रह चुके अब्बास ने पाकिस्तान की ओर से 78 टेस्ट और 62 वनडे खेले हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 सेंचुरी जड़ने वाले उपमहाद्वीप के एकमात्र बल्लेबाज हैं. पीसीबी ने कहा कि अब्बास के नामांकन को स्वीकृति मिल गई है.

पीसीबी ने बयान में कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 2015-16 के लिए आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए अब्बास के नामांकन को स्वीकृति दे दी है.’ अब्बास के नामांकन पर 22 से 26 जून तक बारबडोस में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में विचार किया जाएगा. अगर उनके नाम को स्वीकृति मिलती है तो वह 1 जुलाई से एक साल के लिए यह पद संभालेंगे.

Advertisement
Advertisement