scorecardresearch
 

अजमल और हफीज को बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए भारत भेजेगा PCB

पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनरों सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को औपचारिक बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए भारत के चेन्नई स्थित केंद्र में भेजा जाएगा क्योंकि पीसीबी अगले वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों को हरी झंडी दिलवाने के लिए बेताब है.

Advertisement
X
File photo: मोहम्मद हफीज और सईद अजमल
File photo: मोहम्मद हफीज और सईद अजमल

पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनरों सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को औपचारिक बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए भारत के चेन्नई स्थित केंद्र में भेजा जाएगा क्योंकि पीसीबी अगले वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों को हरी झंडी दिलवाने के लिए बेताब है.

Advertisement

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दुबई में भारतीय उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन कर दिया है. उन्होंने कहा, 'जैसे ही उन्हें वीजा मिलता है वे चेन्नई जाएंगे जहां आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक प्रयोगशाला है.'

हाल में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके के गेंदबाजी एक्शन को वैध करार दिए जाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति मिलने के बाद पीसीबी ने इन दोनों खिलाडि़यों को चेन्नई भेजने का फैसला किया.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement