scorecardresearch
 

शोएब के साथ संबंध सुधारने की कोशिश करेगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ अपने संबंध बेहतर करने की कोशिशों के बीच शोएब ने बोर्ड को जुर्माने के तौर पर दिये गए 70 लाख पाकिस्तानी रूपये वापिस लेने की कवायद तेज कर दी है.

Advertisement
X
शोएब अख्तर और पीसीबी मुख्यालय
शोएब अख्तर और पीसीबी मुख्यालय

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ अपने संबंध बेहतर करने की कोशिशों के बीच शोएब ने बोर्ड को जुर्माने के तौर पर दिये गए 70 लाख पाकिस्तानी रूपये वापिस लेने की कवायद तेज कर दी है. पीसीबी ने 2009 शोएब की सालाना कमाई में से 70 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर काट लिए थे.

Advertisement

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए टी20 विश्व कप से पहले अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ को बल्ले से मारने के आरोप में अपीली ट्रिब्यूनल ने शोएब पर 70 लाख पाकिस्तानी रुपए जुर्माने के साथ ही 18 महीने का प्रतिबंध भी लगाया था. इस सजा के खिलाफ अख्तर ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर इस साल फरवरी में अदालत का फैसला आया.

फैसले में जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने अख्तर पर लगाए गए 70 लाख रूपये जुर्माने और प्रतिबंध को खारिज कर दिया. जस्टिस मिर्जा ने बोर्ड से यह रकम अख्तर को लौटाने को भी कहा था. सूत्रों के मुताबिक अब पीसीबी संचालक मंडल की बीते शनिवार को हुई बैठक में बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान को शोएब के साथ समझौता करने के लिये अधिकृत किया है. अब शहरयार अख्तर को 70 लाख की बजाय 40 लाख रूपये देने की और समझौता करने की पेशकश करेंगे.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement