scorecardresearch
 

पंड्या-राहुल पर बोले गांगुली- हम मशीन नहीं कि हमेशा परफेक्ट रहेंगे

Pandya Rahul comments row पंड्या और राहुल को इस निलंबन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के बीच में ही लौटना पड़ा.

Advertisement
X
Pandya Rahul comments row
Pandya Rahul comments row

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विवादों में फंसे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का बचाव किया है. गांगुली ने पंड्या और राहुल की महिला विरोधी टिप्पणी के संदर्भ में चल रहे विवाद पर कहा कि ‘हमें आगे बढ़ जाना चाहिए’ क्योंकि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों इससे सीख लेंगे और बेहतर इंसान बनेंगे. गांगुली ने मुंबई में कहा कि उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ का एपिसोड नहीं देखा, जिसमें पंड्या और राहुल की महिला विरोधी टिप्पणियों के कारण उन पर अस्थायी निलंबन लगा. लेकिन उन्होंने इन दोनों से सहानुभूति जताई.

गांगुली ने विवाद के बारे में कहा, ‘लोग गलतियां करते हैं, हमें ज्यादा आगे नहीं बढ़ना चाहिए. मुझे भरोसा है कि जिसने भी यह किया है, वो इसे महसूस करेगा और बेहतर इंसान बनेगा. हम इंसान हैं, मशीन नहीं कि हम हमेशा परफेक्ट रहेंगे. हमें आगे बढ़ जाना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा नहीं हो.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से लौटकर न किसी का फोन उठा रहे, न घर से निकल रहे हार्दिक पंड्या

पंड्या और राहुल को इस निलंबन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के बीच में ही लौटना पड़ा और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई महिलाओं के साथ संबंधों के बयान को ‘अनुचित’ करार दिया था. बीसीसीआई ने तब से दो बार उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया और उनकी जांच भी शुरू करा दी.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि पहले के क्रिकेट खिलाड़ियों की तुलना में भारत के आधुनिक क्रिकेट खिलाड़ियों का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है? गांगुली ने कहा कि ज्यादातर क्रिकेटर ‘अच्छे व्यक्ति’ हैं. उन्होंने कहा, ‘वे (क्रिकेटर) काफी नम्र होते हैं, कभी कभार एक या दो गलतियां हो जाती हैं, लेकिन मैं ज्यादातर को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और वे महान खिलाड़ी हैं.’

उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा नहीं है कि आधुनिक युग के क्रिकेटर आज्ञाकारी नहीं होते. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली को देखिए, वह बेहतरीन आदर्श हैं. भारत इतना भाग्यशाली देश है कि हर पीढ़ी ऐसे खिलाड़ी पैदा करती है, जिन्हें हम सभी पंसद करते हैं जिसमें सुनील गावस्कर, फिर सचिन तेंदुलकर. जब तेंदुलकर गए तो लोगों ने सोचा कि अब कौन होगा, लेकिन अब विराट कोहली आ गया है.’

Advertisement

गांगुली ने कहा, ‘इनमें से काफी क्रिकेटर शानदार इंसान हैं क्योंकि वे मध्यम वर्ग से आते हैं और वे काफी मुश्किलात के बाद यहां तक पहुंचते हैं. आप सोच सकते हो कि यह खेल लाखों खेलते हैं, लेकिन इनमें से चयन केवल 11 का ही होता है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement