पेप्सिको आईपीएल की स्पॉन्सरशिप छोड़ना चाहती है. कंपनी ने इसके लिए बोर्ड को नोटिस भी भेज दिया है. इसकी वजह है स्पॉट फिक्सिंग विवाद. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है.
रिपोर्ट में लिखा है कि पेप्सी ने अपने नोटिस में क्रिकेट की प्रतिष्ठा को लगे आघात का जिक्र किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पेप्सिको ने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुंदर रमन को इस बारे में सूचित कर दिया है.
कंपनी ने 2013 से 2017 तक की स्पॉन्सरशिप के लिए 396 करोड़ रुपये दिए थे. माना जा रहा है कि रमन ने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर तक यह बात पहुंचा दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल और बीसीसीआई के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
पहले भी दिए थे संकेत
पेप्सिको ने पिछले सीजन में भी संकेत दिए थे कि वह स्पॉन्सरशिप से बाहर निकलना चाहती है. लेकिन बीसीसीआई ने किसी तरह से कंपनी को सालभर के लिए स्पॉन्सरशिप न छोड़ने को राजी कर लिया था. लेकिन अबकी बार कंपनी का कहना है कि वह इसे जारी नहीं रख सकती. अब 18 अक्टूबर को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में इस पर चर्चा होगी.