क्रिस गेल का भले ही इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल सीजन खराब गुजरा हो लेकिन गेल फिर भी बिल्कुल निराश नहीं हैं. हाल ही में एक इंटव्यू में उन्होंने कहा कि वह अभी भी किंग हैं.
गेल ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अपने फैन्स के तीन ट्वीट लिए और उनके जवाब दिए. एक फैन्स ने सवाल किया, “क्रिस्टोफर हेनरी गेल, तुम क्रूर हो, तुम किंग हो.” इस पर जवाब देते हुए गेल ने कहा, “ओह, मुझे ये पसंद है. जिसने यह ट्वीट किया वह चैंपियन हैं. जाहिर तौर पर मैं किंग हूं.” दूसरे ट्वीट में बताया गया कि गेल के फैन की पिटाई हो गई जब उसने क्रिस गेल को विराट कोहली से बेहतर बता दिया. इसका जवाब देते हुए गेल ने कहा, “जिसने तुम्हें पीटा, मैं उससे बात करना चाहता हूं, ठीक है? क्योंकि मेरे फैन्स को कोई भी पीटकर भाग नहीं सकता.”
It's time @henrygayle reacts to his Twitter Trolls! Gayle gives it back on #HikeExclusives via @hikeapp: https://t.co/zt3efSnLiM pic.twitter.com/M1tubA08Fu
— 101India (@101India) May 19, 2017
उन्होंने इस सेशन का अंत करते हुए कहा कि उन्हें अपने फैन्स के ट्वीट पढ़कर मजा आया. उन्होंने कहा, “इन ट्वीट को पढ़ना मजेदार था, मैंने वास्तव में आनंद उठाया. उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को भी वैसा ही मजा आया हो. आप अपने ट्वीट मुझ तक भेजते रहें ताकि आप क्रिस गेल से बात पर पाएं.”
बता दें कि गेल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 9 मैच खेले और 200 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. टूर्नामेंट में आरसीबी के खराब प्रदर्शन का एक कारण गेल का लगातार बैट से फेल होना रहा. 37 साल के गेल से बहुत कुछ उम्मीद की जा रही थी.