इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को शनिवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का नया निदेशक नियुक्त किया गया. साथ ही टीम के मुख्य कोच पीटर मूर्स को दूसरी बार बर्खास्त कर दिया गया है. स्ट्रॉस इंग्लैंड की सीनियर टीम का जिम्मा संभालेंगे.
स्ट्रॉस की जिम्मेदारियों में टीम की लॉन्ग टर्म रणनीतियां, प्रदर्शन और डेवलपमेंट प्रोग्राम, सेलेक्शन प्रोसेस और खिलाड़ियों का प्रदर्शन शामिल हैं. ईसीबी ने पिछले महीने प्रबंध निदेशक पॉल डाउनटन को निकालने के बाद निदेशक का पद बनाया और तभी से स्ट्रॉस की इस पद पर नियुक्ति की संभावना व्यक्त की जा रही थी.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, 'स्ट्रॉस की सोचने की शक्ति, खेल के प्रति उनकी दीवानगी और उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया. वह इंग्लैंड के सफल कप्तानों में रहे हैं और उनके विचार हमेशा प्रभावी साबित हुए हैं और उनके पास एक मजबूत टीम के निर्माण के लिए भरपूर अनुभव भी है.'
मूर्स को एक साल पहले ही दोबारा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब टीम के सहायक कोच पॉल फ्रेबरेस 21 मई से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के मुख्य कोच पद का जिम्मा संभालेंगे.
एशेज सीरीज तक मूर्स के उत्तराधिकारी को खोज लिए जाने की संभावना है. इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर के कोच जेसन गिलेस्पी को मुख्य कोच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, हालांकि ईसीबी ने अब तक गिलेस्पी से इस संबंध में संपर्क नहीं किया है.
इनपुट IANS से