scorecardresearch
 

West Indies coach T20 World Cup: वर्ल्ड कप में दो बार की चैम्पियन टीम का बुरा हाल, क्वालिफाई भी नहीं कर सकी, कोच ने दिया इस्तीफा

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को भी दो बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा. विंडीज क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई. इस खराब प्रदर्शन के बाद कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है...

Advertisement
X
Phil Simmons (Twitter)
Phil Simmons (Twitter)

West Indies coach T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में वेस्टइंडीज टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हुई है. दो बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई है. उसकी हालत इतनी खराब रही कि वह सुपर-12 ग्रुप स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी.

Advertisement

इसी शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने दी है. बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक टेस्ट सीरीज खेलना है. वह सिमंस की बतौर कोच आखिरी सीरीज रहेगी.

वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हारे

दरअसल, वेस्टइंडीज टीम का इस बार टी20 वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. निकोलस पूरन की कप्तानी में कैरेबियन टीम वर्ल्ड कप में दो बार उलटफेर का शिकार हुई. सबसे पहले वेस्टइंडीज को अपने क्वालिफाइंग राउंड के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

फिर विंडीज टीम ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराया और वापसी की. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ तीसरा मैच विंडीज के लिए करो या मरो का था. इस मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रही और उसने यह मैच 9 विकेट से गंवाते हुए सुपर-12 में पहुंचने का मौका भी गंवा दिया. टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में अब वेस्टइंडीज का सफर यहीं खत्म हो गया.

Advertisement

2015 में वेस्टइंडीज की कोचिंग संभाली थी

बता दें कि पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी फिल सिमंस को फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज टीम का नया कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने तब वनडे वर्ल्ड कप के बाद कमान संभाली थी. उनके कार्यकाल में ही टीम ने 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था. इससे पहले सिमंस पिछले आठ सालों से आयरलैंड टीम की कोचिंग संभाल रहे थे.

बतौर खिलाड़ी सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 143 वनडे मुकाबले खेले हैं. वनडे इंटरनेशनल मैचों में सिमंस ने 3675 रन बनाने के अलावा 83 विकेट भी लेने में सफल रहे. 1999 में उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था.

 

Advertisement
Advertisement