scorecardresearch
 

अफ्रीकी टीम को एक और झटका, चोटिल होकर गेंदबाज फिलेंडर हुए भारत दौरे से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले करारा झटका लगा क्योंकि उसके तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर बाएं पांव में गंभीर चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
वर्नोन फिलेंडर
वर्नोन फिलेंडर

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले करारा झटका लगा क्योंकि उसके तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर बाएं पांव में गंभीर चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

होसमैट अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजित बेंडिक्ट रायन ने कहा, ‘फिलेंडर का हमारे अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके बाएं टखने में चोट आई है और उस पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘इस वजह से वह अगले छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. वह स्वदेश लौट सकते हैं.’

फिलैंडर वार्म अप फुटबॉल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका दायां टखना मुड़ गया और वह दर्द से कराहने लगे. सहयोगी स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर लेकर गया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘अभ्यास के दौरान गलती से वर्नोन का पांव डीन (एल्गर) के पांव के ऊपर पड़ गया. यह अजीबोगरीब दुर्घटना थी. मैंने पहले इससे भी बुरे मामले देखे हैं. वह दुर्भाग्यशाली रहा. उसे मैदान से उठाकर बाहर ले जाया गया. यह बहुत बुरा हो सकता है.’

Advertisement

डेल स्टेन का ग्रोइन की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है और अब फिलेंडर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के पास दो तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा और मोर्ने मोर्कल ही रह गये हैं. इस बीच फिलेंडर के अनफिट होने पर 28 साल के काइल एबोट को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका चार मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है. उसने मोहाली में पहला टेस्ट मैच 108 रन से गंवाया था.

इनपुटः भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement