ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का बल्ला दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर रखा जाएगा. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वैली एडवार्ड्स के मुताबिक सीए और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ नेपाल मार्च और अप्रैल में होने वाले अगले पर्वतारोहण सीजन में इस प्लान को संभव बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
ह्यूज की याद में नेपाल में एक 63 ओवर का मैच भी खेला जाएगा, यह मैच नेपाल और एक अन्य टीम के बीच खेला जाएगा. दूसरी टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी करेगा. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के दौरान भी ह्यूज की याद में कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
गौरतलब है कि इसी मैदान पर ह्यूज को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सिर में गंभीर चोट लगी थी. ह्यूज उस समय 63 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. चोटिल ह्यूज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया था.
इतना ही नहीं सीए ने पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ह्यूज के नाम पर पैसा बनाने वालों को रोकने के लिए 63 नॉटआउट को ट्रेडमार्क भी कर दिया है.
इनपुट IANS से