ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को उनकी पहली बरसी पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिन रात के पहले टेस्ट के दौरान याद किया गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके 25 बरस के ह्यूज की पिछले साल 27 नवंबर को मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण मौत हो गई थी. उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक घरेलू मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगा था.
ह्यूज को बॉल फेंकने वाले गेंदबाज सीन एबॉट थे.
ह्यूज की मौत से ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट जगत सकते में आ गया था.
ह्यूज के परिवार के अनुरोध पर उनकी बरसी का कार्यक्रम सादा रखा गया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उनकी याद में बांह पर काली पट्टी बांधी.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्वीट किया, ‘हमारे करीबी दोस्त स्मिथ को खोने के बाद एक साल बीत गया. हमने आज भी हमेशा की तरह तुम्हे याद किया ब्रूज. हैशटैग 63 नाट आउट हैशटैग 408 फोरएवर.’
1 year has passed since we lost our great mate. Will be thinking of you out in the middle today as always Bruz.
#63notout #408forever
— Steve Smith
(@stevesmith49) November 27, 2015
एडिलेड ओवल के स्कोरबोर्ड के पास लगी वीडियो स्क्रीन पर ट्रिब्यूट दिखाया गया. स्कोरबोर्ड पर लिखा था ‘रिमैम्बरिंग 408.’
तीन मिनट की श्रद्धांजलि के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल आए.