ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी और वो मैदान पर गिर पड़े. फिलिप को गंभीर चोट आई है और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
टीम इंडिया समेत दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर ह्यूज की बेहतरी के लिए दुआ कर रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स टीम के खिलाफ हो रहे इस चार दिवसीय मैच के दौरान जब ह्यूज को चोट लगी थी, तब वह 63 रनों पर नाबाद थे. सिडनी के सेंट विंसेंट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद भी ह्यूज की गंभीर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने भी इसकी पुष्टि की है.
इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोंर दिया है. खबरों के मुताबिक ह्यूज को डॉक्टरों ने जानबूझकर इंड्यूस्ड कोमा (कोमा की अस्थाई स्थिति) में रखा है, जिससे कि उनका शरीर जीवनरक्षक दवाइयों के प्रति सहज हो सके और उसपर दवाइयों का बेहतर असर हो सके.
ब्रूकनर के मुताबिक ह्यूज को आईसीयू में रखा गया है. ह्यूज मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे तेज गेंदबाज सीन एबॉट के एक बाउंसर को खेलने के दौरान चोटिल हुए थे. गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी और वह कुछ सेकेंड के बाद वहीं पिच पर गिर गए. इस घटना के बाद खेल रोक दिया गया. ह्यूज को स्ट्रेचर के ग्राउंड से बाहर ले जाया गया.
इसके बाद ह्यूज को तुरंत एंबुलेंस से सेंट विंसेंट हॉस्पिटल ले जाया गया. इससे पहले उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए तत्काल तीन एंबुलेस और एक हेलीकॉप्टर भी सिडनी ग्राउंड पर पहुंचे. आखिरकार उन्हें एंबुलेस से हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल के मुताबिक इस दौरान एंबुलेस में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और फिलिप के अच्छे दोस्त माने जाने वाले माइकल क्लार्क भी फिलिप के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2009-2013 के बीच 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम में चुना जाना तय माना जा रहा था.
क्रिकेट जगत कर रहा है ह्यूज के लिए दुआः
Come on Phil you're a fighter. Thoughts are with you and your family #PhilHughes
— Paul Collingwood (@Colly622) November 25, 2014
Thoughts and best wishes to Phil Hughes at this time. Sickening incident.
— Heath Mills (@heathmmills) November 25, 2014
Just finish practices... Heard d news about Phil Hughes and shocked! Hope he recovers quickly. Good luck mate!
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) November 25, 2014
We are all thinking of you Phil Hughes. Prayers & best wishes for a speedy recovery to you & your… http://t.co/43RHdwQ08E
— Shane Warne (@ShaneWarne) November 25, 2014
Thoughts and prayers with Phil Hughes all the way. Fight it out mate. You are a top man. All the strength goes out to you and your family.
— Virat Kohli (@imVkohli) November 25, 2014
Thinking of you mate! Hope everything is ok with u Hughesy
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) November 25, 2014
Thoughts are with my little mate Hughsy and his family. He is a fighter and a champion and he will get through this. Praying for you buddy.
— David Warner (@davidwarner31) November 25, 2014
Sad to hear about my little mate Hughsey. Thoughts go out to him and his family. Stay strong brother! X
— Peter Siddle (@petersiddle403) November 25, 2014