scorecardresearch
 

ICU में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज, क्रिकेट जगत ने की दुआ

ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी और वो मैदान पर गिर पड़े. फिलिप को गंभीर चोट आई है और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
File photo: फिलिप ह्यूज
File photo: फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी और वो मैदान पर गिर पड़े. फिलिप को गंभीर चोट आई है और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

टीम इंडिया समेत दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर ह्यूज की बेहतरी के लिए दुआ कर रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स टीम के खिलाफ हो रहे इस चार दिवसीय मैच के दौरान जब ह्यूज को चोट लगी थी, तब वह 63 रनों पर नाबाद थे. सिडनी के सेंट विंसेंट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद भी ह्यूज की गंभीर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने भी इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

 

इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोंर दिया है. खबरों के मुताबिक ह्यूज को डॉक्टरों ने जानबूझकर इंड्यूस्ड कोमा (कोमा की अस्थाई स्थिति) में रखा है, जिससे कि उनका शरीर जीवनरक्षक दवाइयों के प्रति सहज हो सके और उसपर दवाइयों का बेहतर असर हो सके.

ब्रूकनर के मुताबिक ह्यूज को आईसीयू में रखा गया है. ह्यूज मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे तेज गेंदबाज सीन एबॉट के एक बाउंसर को खेलने के दौरान चोटिल हुए थे. गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी और वह कुछ सेकेंड के बाद वहीं पिच पर गिर गए. इस घटना के बाद खेल रोक दिया गया. ह्यूज को स्ट्रेचर के ग्राउंड से बाहर ले जाया गया.

इसके बाद ह्यूज को तुरंत एंबुलेंस से सेंट विंसेंट हॉस्पिटल ले जाया गया. इससे पहले उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए तत्काल तीन एंबुलेस और एक हेलीकॉप्टर भी सिडनी ग्राउंड पर पहुंचे. आखिरकार उन्हें एंबुलेस से हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल के मुताबिक इस दौरान एंबुलेस में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और फिलिप के अच्छे दोस्त माने जाने वाले माइकल क्लार्क भी फिलिप के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2009-2013 के बीच 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका टीम में चुना जाना तय माना जा रहा था.

क्रिकेट जगत कर रहा है ह्यूज के लिए दुआः









खिलाड़ियों की काउंसलिंग करेगा सीए!
ह्यूज के बाउंसर से घायल होने और हॉस्पिटल में उनके सिर का ऑपरेशन किए जाने से घबराए न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों को काउंसलिंग की पेशकश की गई है. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के हाल में नियुक्त मुख्य कार्यकारी एलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, हम वास्तव में फिल को लेकर घटना की गंभीरता के बारे में सुनकर सकते में हैं. हमें भरोसा है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध उपचार मिल रहा है, लेकिन इस घटना का उनके परिवार, मित्रों और उस समय मैदान पर मौजूद लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा इसलिए एसीए प्रभावित लोगों के लिए उचित काउंसलिंग की व्यवस्था करने के लिए सीए के साथ मिलकर काम कर रहा है. निश्चित तौर पर हमारी दुआएं उसके साथ है और एसीए के सभी सदस्य उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

Advertisement
Advertisement