scorecardresearch
 

अपने आखिरी टेस्ट में ओपनिंग करेंगे फिलिप ह्यूज!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के एक टेस्ट में ऐसा कुछ हो सकता है जो क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है और 11वें खिलाड़ी के रूप में फिलिप ह्यूज होंगे!

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के एक टेस्ट में ऐसा कुछ हो सकता है जो क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है और 11वें खिलाड़ी के रूप में फिलिप ह्यूज होंगे!

Advertisement

सूत्रों की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलिप को ऐतिहासिक विदाई देने की तैयारी में है. इसके तहत वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में फिलिप ह्यूज को 11वें खि‍लाड़ी के रूप में टीम शामिल कर सकता है. हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह मैच क्रिकेट में एक मिसाल बन जाएगा.

कुछ इस तरह 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम!
योजना के तहत, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए सबसे पहले आईसीसी से परमिशन लेगा. इसके बाद फिलिप ह्यूज का नाम 13 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा और प्लेइंग इलेवन में फिलिप ह्यूज टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलियाई पारी का स्कोर 0/1 से शुरू होगा. यानी पारी की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया एक विकेट गंवा चुकी होगी और टीम का स्कोर शून्य रन पर एक विकेट होगा, जो असल में फिलिप ह्यूज होंगे.

Advertisement

इससे पहले फिलिप ह्यूज की वनडे क्रिकेट जर्सी नंबर 64 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिटायर कर दिया था. इसका मतलब अब किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को वनडे इंटरनेशनल मैच में 64 नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी. बुधवार को फिलिप ह्यूज की आखिरी विदाई हुई.

गौरतलब है कि 25 नवंबर को घरेलू मैच के दौरान फिलिप सीन एबॉट की बाउंसर पर घायल हुए. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 27 नवंबर को उनका निधन हो गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार (4 दिसंबर) से खेला जाना था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. अब पहला टेस्ट 9 दिसंबर से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement