भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. BCCI ने अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया है. उमेश यादव टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे, जिनको विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है.
BCCI के मुताबिक, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मोटेरा के मैदान पर 21 फरवरी को हुए फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है उनको आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है. उमेश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको भारत वापस लौटना पड़ा था.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच खेलना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट है. पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में उमेश यादव की वापसी राहत भी खबर है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
भारतीय टीम...
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी: अहमदाबाद
चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च: अहमदाबाद
टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद
पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद
वनडे सीरीज -
पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे
दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे
तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे