scorecardresearch
 

डे-नाइट टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉ हुए मैच में भारतीय महिला खिलाड़ियों का दबदबा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट ड्रॉ रहा. भारतीय महिला टीम ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में ज्यादातर समय मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाए रखा, जो मुख्यत: पहले दो दिन खराब मौसम रहने की वजह से ड्रॉ रहा.

Advertisement
X
one-off Pink Ball Test in Carrara. (Getty)
one-off Pink Ball Test in Carrara. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट ड्रॉ रहा
  • ऑस्ट्रेलिया को 32 ओवरों में जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट ड्रॉ रहा. भारतीय महिला टीम ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में ज्यादातर समय मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाए रखा, जो मुख्यत: पहले दो दिन खराब मौसम रहने की वजह से ड्रॉ रहा. भारतीय टीम ने पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन पर घोषित की थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 9 विकेट पर 241 रन पर घोषित की.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को तीन विकेट पर 143 रनों पर खेलना शुरू किया. एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) के बीच 89 रनों की साझेदारी बना चुकी थी, जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम पर हावी हो गई. जिससे मेजबान टीम 4 विकेट पर 208 रनों से 9 विकेट पर 241 रनों पर पहुंच गई. फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने पहली पारी घोषित करने का दिलचस्प फैसला किया.

पहली पारी में 377 पर पारी घोषित करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर खेले और फिर चाय के बाद तीन विकेट पर 135 रन पर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 32 ओवरों में जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दे दिया. शेफाली वर्मा ने 91 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि पूनम राउत 62 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Advertisement

यह लक्ष्य असंभव ही था और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के शुरू में एलिसा हीली और बेथ मूनी के विकेट सस्ते में गंवा दिए. जब दोनों टीमों की कप्तानों ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाए, तो ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में दो विकेट पर 36 रन बना लिये थे.

कई प्रारूपों की सीरीज के नियमों के अनुसार दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले. सीरीज का स्कोर 6-4 से ऑस्ट्रेलिया के हक में रहा. पहले दो दिन बारिश के कारण 80 से ज्यादा ओवर का खेल खराब हुआ, जिससे चार दिवसीय मैच में नतीजा ड्रॉ ही रहने की पूरी संभावना थी.

Advertisement
Advertisement