कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए. पीयूष ने मंगलवार को कहा कि वह इस उपलब्धि को हासिल करके बेहद खुश हैं.
चावला ने सोमवार रात फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए. नाइट राइडर्स यह मैच छह विकेट से जीतने में सफल रहा.
आईपीएल टी-20 डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार चावला ने कहा, 'मैं खुश हूं क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी खेलते हैं और यहां खेलना एक बड़ी चुनौती है. इस टूर्नामेंट में 100 विकेट हासिल करना निश्चित रूप से खुशी की बात है.'
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लासिथ मलिंगा (124) के नाम अभी सबसे ज्यादा विकेट हैं. अमित मिश्रा (106) और हरभजन सिंह (100) भी विकेट का शतक लगाने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं.
चावला के अनुसार हाल के वर्षो में टी-20 प्रारूप में लेग स्पिन गेंदबाज को लेकर बल्लेबाजों की सोच बदली है. चावला ने कहा, हाल में कई लेग स्पिन गेंदबाज विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. पहले बल्लेबाज लेग स्पिनरों पर रन बटोरने की कोशिश करते थे लेकिन हमने अपनी सोच और खेल से इस परिस्थिति को बदला है.
चावला ने कहा कि यह सही है कि लेग स्पिन गेंदबाजों की कुछ गेंदों पर बल्लेबाज चौके या छक्के लगते हैं लेकिन ऐसे में विकेट मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.
-इनपुट IANS