पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न दस साल बाद इसी टीम के मेंटर के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लौटे. वॉर्न 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच थे जब बड़े सितारों के बिना भी टीम ने खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था.
This one's for you Warnie!!!
The First Royal 👑 @ShaneWarne returns home. Let’s get the season started... 💪🔥 #HallaBol #AbBajegaDanka #TheReturnOfTheFirstRoyal #IPL2018 pic.twitter.com/RuVN4cwb5O
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 13, 2018
दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटे रॉयल्स ने वॉर्न की वापसी की घोषणा की. वॉर्न ने कहा ,‘मैं राजस्थान रायल्स में वापसी करके बहुत खुश और उत्साहित हूं. इस टीम का मेरे क्रिकेट के सफर में विशेष स्थान है. मैं टीम और इसके प्रशंसकों से मिले स्नेह से भावविभोर हूं.’
उन्होंने कहा,‘हमारे पास युवा और उत्साही खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार है.’ वॉर्न ने 2008 से 2011 तक रॉयल्स की कप्तानी की और 52 मैचों में 56 विकेट लिये. उनके साथ मुंबई के पूर्व बल्लेबाज जुबिन भरूचा टीम के क्रिकेट प्रमुख होंगे.
A message from our First Royal, @ShaneWarne for all the Royal fans out there!#HallaBol #AbBajegaDanka #TheReturnOfTheFirstRoyal #IPL2018 pic.twitter.com/rrrgeXmFbF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 13, 2018
रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा ,‘वह खेल के लीजैंड हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए उनकी उपलब्धियां अप्रतिम हैं. हम संकट के दौर में भी हमारा साथ देने वाले अपने प्रशंसकों के लिए उन्हें वापस लाए हैं .’ टीम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी हैं.