scorecardresearch
 

भारत के साथ कभी भी कहीं भी खेलने को तैयार हैं अफरीदी

पाकिस्तान के ट्वेंटी20 क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने का पूरी तरह से समर्थन किया और कहा कि जहां भी और जब भी संभव हो सीरीज होनी चाहिए.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के ट्वेंटी20 क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने का पूरी तरह से समर्थन किया और कहा कि जहां भी और जब भी संभव हो सीरीज होनी चाहिए.

Advertisement

क्रिकेट से सुधरते हैं संबंध
दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच अगले महीने श्रीलंका में संभावित सीरीज पर प्रतिक्रिया मांगने पर अफरीदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट होते रहना चाहिए क्योंकि इससे अच्छे संपर्क बनते हैं. जहां भी या जब भी हो क्रिकेट होना चाहिए.'

पांच बार भारत दौरा कर चुके हैं अफरीदी
वर्ष 1997, 1999, 2005, 2007 और 2011 में भारत का दौरा करने वाले अफरीदी ने कहा, 'क्रिकेट होते रहना चाहिए, इससे अच्छे रिश्ते विकसित होते हैं और दोनों ओर की जनता मैच देखना चाहती है. इसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए, दोनों टीमों को हमेशा तैयार रहना चाहिए.' अफरीदी ने साथ ही कहा कि अगर भारत उनके देश का दौरा करेगा तो पाकिस्तानियों को खुशी होगी.

Advertisement
Advertisement