ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को जी ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा की प्रस्तावित बागी लीग से टेस्ट क्रिकेट को खतरा दिखता है. वार्नर के मुताबिक अगर ये लीग शुरू होती है तो टेस्ट क्रिकेट खत्म हो सकता है क्योंकि खिलाड़ियों के लिए भारी भरकम राशि की पेशकश को ठुकराना आसान नहीं होगा.
पैसा भी अहमियत रखता है
अगर अफवाहों की मानें तो वार्नर और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को आईसीसी ढांचा छोड़कर आने पर 10 साल के लिए पांच करोड़ डालर का करार मिल सकता है. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने वार्नर के हवाले से लिखा, 'फिलहाल मेरा क्रिकेट आस्ट्रेलिया से अनुबंध है, तथ्य यह है कि मैं आस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं. मैं यह कर रहा हूं और मुझे यह पसंद है लेकिन, वे लोग भारी भरकम राशि की बात कर रहे हैं और ईमानदारी से कहूं कि अगर लोग आपसे कह रहे हैं कि वे पैसे के लिए नहीं खेलते तो आपको हंसी आ जाएगी. क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति जिसे इसकी पेशकश की गई है या की जाएगी तो वे हमेशा इसे स्वीकार करेंगे.'
लीग चल निकली तो खत्म हो जाएगा टेस्ट क्रिकेट
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को आम तौर पर कुछ अधिक ईमानदार होने की जरूरत है और उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या हो रहा है. हालांकि वार्नर ने यह भी कहा कि क्रिकेट के मौजूदा ढांचे और यह नई लीग में शायद साथ-साथ नहीं चल सकते. वॉर्नर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, सभी कहते हैं कि आप बैगी ग्रीन के लिए कोई कीमत तय नहीं कर सकते और सच है लेकिन सामान्य सी बात यह है कि अगर बागी लीग आती है और चल निकलती है तो फिर मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट होगा.'
इनपुट भाषा से