पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटरों को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना सीखना है तो उन्हें नियमित तौर पर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलना होगा.
इंजमाम ने पीसीबी से पाकिस्तानी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत के अधिक दौरों का बंदोबस्त करने का आग्रह किया. इंजमाम ने कहा, 'पहले जब भी हम ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जाते थे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे लेकिन हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. हमने दबाव का सामना करना सीखा. खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन और दबाव का सामना करना सीखने के लिए भारत के खिलाफ नियमित तौर पर खेलना होगा.'
पूर्व कप्तान ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान इस साल दिसंबर में क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत करें. उन्होंने कहा, 'हम कहीं भी खेलें लेकिन हमें भारत के खिलाफ नियमित आधार पर खेलना चाहिए.'