scorecardresearch
 

Team India T20 World Cup 2022: बाहर होकर भी वर्ल्ड कप में भारतीयों का जलवा, मिलेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड!

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई. मगर अब भी वर्ल्ड कप में भारतीयों का जलवा कायम है. आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें टॉप पर दो भारतीय प्लेयर काबिज हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli and Suryakumar Yadav (Getty)
Virat Kohli and Suryakumar Yadav (Getty)

Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम का इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. वह खिताब से दो जीत दूर आकर रह गई. यानी सेमीफाइनल में हारकर भारतीय टीम बाहर हो गई. टॉप-4 के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

इस वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी टूर्नामेंट में अब भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है. खिताब ना सही, लेकिन भारतीय टीम के खाते में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जरूर आ सकता है.

आईसीसी की शॉर्टलिस्ट में टॉप-2 पर भारतीय काबिज

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें सबसे ऊपर नाम विराट कोहली का है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भी सूर्यकुमार यादव काबिज हैं. अब वोटिंग के आधार पर इनमें से किसी एक को ही इस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए चुना जाएगा. यानी भारत के खाते में यह अवॉर्ड आने की उम्मीद सबसे ज्यादा है.

कोहली ने इस सीजन में 6 मैच खेले, जिसमें 98.66 की शानदार औसत से 296 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी जमाईं. दूसरे नंबर पर काबिज सूर्या ने भी इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले, जिसमें 59.75 की औसत से 239 रन बनाए. सूर्या ने इस दौरान कुल 3 अर्धशतक जमाए.

Advertisement

तीसरे-चौथे नंबर पर पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भी दावा ठोका

आईसीसी की इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर पाकिस्तानी प्लेयर क्रमशः शादाब खान और शाहीन शाह आफरीदी काबिज हैं. शादाब ने इस सीजन में अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है. जबकि शाहीन ने गेंदबाजी में कहर बरपाया है. दोनों गेंदबाजी में अब तक बराबर 10-10 विकेट झटके हैं. शादाब ने एक फिफ्टी भी जमाते हुए कुल 78 रन बनाए हैं.

भारत और पाकिस्तान के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए आईसीसी की लिस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन प्लेयर हैं. ये खिलाड़ी सैम करन, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स हैं. साथ ही जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा भी इस लिस्ट में नीचे मौजूद हैं.

रविवार को होगा इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच

बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम आमने-सामने होंगी. इसमें इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है. मगर पाकिस्तान भी कमजोर टीम नहीं है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया था. जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement