कोरोना के खौफ के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच रद्द हो गया है. ये मुकाबला 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर में होना था. मैच के रद्द होने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के दूसरे चरण के लिए UAE रवाना होंगे.
खिलाड़ियों को यूएई में 6 दिनों तक क्वारनटीन रहना होगा. बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि टीम बबल से जुड़ने से पहले खिलाड़ियों को 6 दिन का क्वारनटीन पूरा करना होगा.
सूत्र ने कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड से यूएई में बबल से बबल ट्रांसफर मायने नहीं रखता है. हमने सभी फ्रेंचाइजी से कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को क्वारनटीन में रखें. हम रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सेहत और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है.'
बता दें कि आईपीएल-14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच से दूसरे चरण की शुरुआत होगी. मई के शुरुआती दिनों में कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल-14 को टाल दिया गया था. अब 4 महीने के इंतजार के बाद टूर्नामेंट का फिर से आगाज होगा. आईपीएल-14 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.
हर तीसरे दिन होगा RT-PCR टेस्ट
BCCI IPL के दूसरे चरण के 31 मैचों के दौरान खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य हितधारकों के 30,000 से अधिक आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान प्रत्येक तीसरे दिन आरटी पीसीआर परीक्षण करवाया जाएगा. पिछली बार जब यूएई में टूर्नामेंट खेला गया था, तब प्रत्येक पांचवें दिन आरटी पीसीआर परीक्षण किया जा रहा था.
( इनपुट- नितिन कुमार सिंह)