scorecardresearch
 

कोहली ने किया इशारा, टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं

टीम इंडिया ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच जीत लिया हो लेकिन अभी भी लगता है टीम में सबकुछ ठीक नहीं है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच जीत लिया हो लेकिन अभी भी लगता है टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. तीसरे वनडे से ठीक पहले उप-कप्तान विराट कोहली ने इशारे में कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा नहीं है.

Advertisement

दूसरे वनडे में हार के बाद टीम आर अश्विन ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह का बचाव किया था उसके अगले दिन ही विराट का बयान कई सवाल खड़े करता है. मैच से पहले बुधवार को ही विराट ने कहा, 'हम विश्वास से कुछ फैसले नहीं ले पाए. मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है क्रिकेट देखने वाले और एक्सपर्ट्स देख सकते हैं कि खिलाड़ी खुद को अच्छी तरह एक्सप्रेस नहीं कर पाए.'

टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, 'पहले दो मैचों में हम खुद को एक्सप्रेस नहीं कर सके. हम अच्छे से अपना दिमाग नहीं चला सके.' कोहली के इस बयान से एक दिन पहले ही अश्विन ने कहा था, 'ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक है और कप्तान के लिए हम जान भी दे सकते हैं.'

अश्विन ने कहा था, 'धोनी महान खिलाड़ी हैं उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. टीम आर्मी जैसी ही होती है अगर आप अपने कप्तान के पीछे नहीं होंगे तो गोली खा जाएंगे. मेरा कप्तान अगर मुझे मैदान पर मरने के लिए कहेगा तो मैं वो भी करूंगा.'

Advertisement

कोहली के इस बयान पर पूर्व क्रिकेटरों ने भी चिंता जाहिर की है. पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा कि कोहली के बयान से जाहिर है कि टीम इंडिया में फिलहाल माहौल सही नहीं है.

Advertisement
Advertisement